बहरोड़ विधानसभा में टूटी हुई सड़कें हमें विरासत में मिली- बलजीत यादव
कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने कोर्ट से स्टे लेकर कुंड सड़क निर्माण कार्य मे बाधा डाली थी-बलजीत यादव
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ सुभाष यादव) बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने बुधवार को पंचायत समिति सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि उपखण्ड के कुण्ड रोड़, उंटोली रोड़, गोकुलपुर पहाड़ी रोड़ आदि वर्षो से टूटे हुए रोड़ हमें विरासत में मिले हैं। गोकुलपुर पहाड़ी वाले रोड़ पर पानी निकालने का काम चालू हो गया है। कुण्ड रोड़ के ठेकेदार ने लिखित में दिया है कि बारिश रूकते ही काम शुरू कर दिया जायेगा। इस रोड़ के लिए लगभग 90 करोड़ का मुआवजा किसानों को वितरित कर चुके हैं। कुछ और बचा है उसका पैसा भी सरकार ने दे दिया है। वो जल्दी ही वितरित कर दिया जायेगा। उंटोली और पहाड़ी वाले रोड़ का पेमेंट कर दिया गया है उसका काम भी जल्दी ही शुरू हो जायेगा। महाराजावास से कोहराणा की ओर जाने वाले रोड़ का पुराना कोन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिया गया और नये कांट्रेक्टर को इसका काम दे दिया गया है। जल्दी ही वर्क आर्डर देकर काम शुरू करवा दिया जायेगा। इसके अलावा लगभग 20 छोटे छोटे रोड़ हैं जिनमें कुछेक का काम चालु हो गया और कुछेक के टेंडर हो गये है जो जल्दी ही चालू हो जायेंगे। विधायक ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोगों को बहरोड़ का विकास पसंद नहीं आ रहा है। उन्होनें अपने आदमियों से कहकर कुण्ड रोड़ पर कोर्ट से स्टे लगवाकर सड़क निर्माण के काम को रूकवा दिया था। फिर आचार संहिता लग गई और लम्बे समय तक कोरोना काल चल गया। जिससे सड़क निर्माण का काम बन्द पड़ा रहा। सोशल मीडिया पर चल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में कहा कि हमे इनकी कोई परवाह नही , बहरोड़ से गुंडागर्दी हम जड़ से खत्म कर देंगे , क्षेत्र में हम अमन चैन व विकास चाहते है।