श्याम बाबा के जयकारों के साथ सकट से सांवलिया जी धाम के लिए रवाना हुई पदयात्रा
सकट (अलवर, राजस्थान) कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के मौके पर रविवार को श्री सांवलिया मित्र मंडल सकट के तत्वाधान में सकट से सांवलिया धाम करनावर के लिए बाबा श्याम के जयकारों के साथ व डीजे की धुनों के बीच विधिवत पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा की अगुवाई कर रहे श्रद्धालु किशनलाल लाल पांचाल ने बताया कि पदयात्रा रवाना होने से पूर्व कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में मंदिर के महंत देवा दास त्यागी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारणो के साथ ध्वज पूजन कर पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा में पुरुष श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वज पताका लेकर बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे वहि पदयात्रा में महिला श्रद्धालुओं भजनों पर नृत्य करती हुई चल रही थी। पदयात्रा सकट गांव से रवाना होकर गांव नारायणपुर जोनेटा होते हुई करनावर गांव स्थित सांवलिया धाम पहुंची। यहां पद यात्रियों द्वारा सामूहिक रूप से सांवलिया जी महाराज के मंदिर पर ध्वज चढ़ाकर पूजा अर्चना की व प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर मंदिर के महंत पंडित श्याम सुंदर जैमन, पूर्व उपसरपंच गोपाल प्रसाद पांचाल, कमलेश पांचाल, मुकेश पांचाल, विनोद पांचाल, मनोज पांचाल, गोपाल प्रसाद लाटा, किशन लाल मीणा, बाबूलाल चौबे, सुदामा मीणा, पप्पू राम मीणा, रिंकेश मीणा सहित अन्य पदयात्री मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट