खेल स्टेडियम के निर्माण से ड़ीग उपखंड की खेल प्रतिभाओं को निखरने का मिलेगा अवसर - विश्वेंद्र सिंह
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम् जैन) डीग - कुम्हेर के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रविवार को डीग पहुंचकर गांव बहताना के पास प्रस्तावित खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर भूमि का निरीक्षण किया। और बनने वाले खेल स्टेडियम के रास्ते की चौड़ाई बढाने के के लिए एसडीम हेमंत कुमार को रास्ते में आने वाली भूमि से संबंधित किसानों से इस संबंध में बार्ता करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि चार हैक्टेयर भूमि पर करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से इस खेल स्टेडियम के बनने से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखरने और आगे आने का मौका मिलेगा ।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं और लोगों को आश्वस्त किया डीग के चहुमुखी विकास कराने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी । विकास के लिए वह धन की कमी नहीं आने देंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पॉलिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया के नेतृत्व में विधायक सिंह का भारी गर्म जोशी से स्वागत किया । विधायक सिंह ने अधिवक्ता जगदीश यादव की निधन पर उनके घर जाकर शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया ।इस अवसर एएसपी बुगलाल मीणा पुलिस उपाधीक्षक मदन लाल जैफ ,पार्षद व क्षेत्र के सरपंचों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद थे ।