महिला नरेगा मजदूर की जहरीले कीट के दंश से मौत

Oct 17, 2020 - 13:22
 0
महिला नरेगा मजदूर की जहरीले कीट के दंश से मौत

बयाना भरतपुर

बयाना,16 अक्टूबर। ग्राम पंचायत महमदपुरा में नरेगा योजना के तहत काम करते समय एक महिला मजदूर की जहरीले कीट के दंश से मौत हो गई। मृतका नरेगा श्रामिक हरप्यारी उम्र 57 साल पत्नी रम्मो गुर्जर निवासी नगला मठल्ली बताई है। जिसे बयाना के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का सांय को पुलिस पहुंचने पर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाया जा सका। इस दौरान अस्पताल में इस नरेगा श्रामिक महिला साथी श्रामिको सहित परिजनो की भी काफी भीडभाड दिन भर बनी रही। जिनका आरोप था कि मृतका को सुबह करीब साढे 10 बजे जहरीले कीट के दंश के बाद बयाना अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। उन्होने इसकी सूचना पंचायत समिति कार्यालय में भी दी। किन्तु सांय पांच बजे तक मृतका के पोस्टमार्टम के लिऐ इन्तजार करना पडा। सांय को पुलिस पहुंची तब जाकर पोस्टमार्टम हो सका। फिर भी पीडित परिजनो को ढांढस बधाने तक के लिऐ किसी भी विभाग का कोई भी अधिकारी नही पहुंचा। यह मृतक महिला सिंचाई विभाग की मननरेगा मस्टोल के तहत वहां बन्ध बारैठा बांध से निकलने वाली नहरो के रैस्टोरेशन व रैनीवेसन के कार्य में लगी हुई थी। इस दिन 22 नरेगा मजदूर इस काम में लगे बताऐ। जो यहां दिन भर पुलिस व पोस्टमार्टम के इन्तजार में भूखे प्यासे बैठे रहे। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow