महिला के साथ दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज कराने पर गांव से निकालने की धमकी
भरतपुर, राजस्थान
भरतपुर जिले के कैथवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म वह रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर गांव से बाहर निकाल देने का मामला सामने आया है सुरेंद्र सिंह ऐसे चौक कैथवाडा ने बताया कि कैथवाडा कस्बे में रहने वाले अशरफ अली पुत्र ईश्वर उसके खिलाफ पीड़िता द्वारा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है पीड़िता के परिजनों ने बताया कि अशरफ अली की कैथवाडा कस्बे में चाय की दुकान है | पीड़िता ने बताया कि वह गैस सिलेंडर की बात करने के लिए अशरफ अली की दुकान पर गई वहां अशरफ ने महिला का नंबर ले लिया कहा कि मैं तुम्हें बात करके फोन पर बता दूंगा
जिस पर अशरफ ने पीड़िता को रात में फोन किया और गैस सिलेंडर दिलाने की बात कही साथ ही कहा कि बैंक से 8- 10 लाख का लोन भी दिला दूंगा अशरफ फोन पर महिला से बात कर उसे बहकाता रहा! अगले दिन महिला सोच करने के लिए खेतों में गई तो अशरफ ने फोन किया और पूछा कि तुम कहां हो जिस पर पीड़िता ने कहा कि वह सोच कर दी गई है और अशरफ मौका पाकर वहां पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया और वहां से भाग निकला पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के बड़े भाई ने पीड़िता के परिजनों को धमकाया और कहा यदि रिपोर्ट दर्ज कराई तो आपको गांव से बाहर कर दिया जाएगा