कार्यकर्ता मन बना लें अच्छा उम्मीदवार चुनाव में उतारे: विधायक दीपचंद खैरिया
खैरथल / हीरालाल भूरानी
किशनगढ़बास बाईपास स्थित विधायक कार्यालय पर पंचायती राज चुनाव को लेकर विधायक दीपचन्द खैरिया ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। विधायक के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि बुधवार को विधायक कार्यालय पर पंचायती राज चुनाव को लेकर विधायक दीपचंद खैरिया ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली । इस मौके पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पंचायती राज चुनाव में सभी कार्यकर्ता मन बना लें कि कांग्रेस पार्टी का प्रधान बनाना है एवं सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें। विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबल प्रदान करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में जाकर सर्वे के आधार पर अच्छे उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारे। जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भी पंचायती राज चुनाव को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें निर्णय लिया गया कि विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति किशनगढ़बास एवं कोटकासिम में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के जिनके बायोडाटा अभी तक जमा नहीं हुए हैं, 2 अक्टूबर तक विधायक कार्यालय पर जमा करें। साथ ही इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि लोकेश खैरिया के दिशा अनुसार सर्वे कमेटियों का भी गठन किया गया । इस मौके पर धीरुभाई ठेकेदार, प्रकाश चंद सरपंच , रामजीत गुर्जर, जहाजखां सरपंच, डॉक्टर जनकराज, विश्राम पूर्व सरपंच, ईश्वर जाट, सोहनलाल चेयरमैन, सुब्बा खान, कमलेश वशिष्ठ, सूरजभान एडवोकेट, खुर्शीद अहमद एडवोकेट, बसारत खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।