महिला सशक्तिकरण और बच्चों की समस्याओं को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) अस्तित्व की उड़ान संगठन के द्वारा रविवार को कस्बे के हिंदी पुस्तकालय के सभागार में मान सिंह यादव की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्था की संस्थापिका अनीता मीणा ने बताया की संस्था महिला सशक्तिकरण एवं आज के समय में बच्चों की परवरिश किस तरह की जाए उनकी समस्याओं का निराकरण किस किस प्रकार किया जाए ताकि वह अवसाद आदि का शिकार ना हो इसके बारे में लोगो को जागरूक करने की दिशा में कार्य करती है।
कार्यशाला के संयोजिका श्रीमती स्वाति शर्मा ने संगठन के उद्देश्य एवं उनके संगठन द्वारा में किए गए कार्यों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी । संगठन की प्रदेश प्रवक्ता नेहा जैन द्वारा संगठन की आगामी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया ।
मुख्य अतिथि डॉ हिमांशु पाराशर ने कहा कि हम सभी को कोरोना से लड़ने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए उन्होंने धान्या जैन उनके द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए सम्मान किया गया । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अभिषेक जैन, रूपवती ,लक्ष्मी सोलंकी अनीता मीना , खुशबू खंडेलवाल , स्वाति शर्मा ,नेहा जैन ,नरेंद्र शर्मा ,जितेंद्र शर्मा , संजय खंडेलवाल कार्यक्रम का संचालन मनोज पाराशर ने किया ।