फिटकरी व मिट्टी के गणेश की स्थापना करेगा विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार):- -विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के दायित्ववान कार्यकर्ता व सदस्य फिटकरी व मिट्टी के गणेश प्रतिमाओं की स्थापना राज्य भर की । मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव ने बताया कि मिट्टी प्रकृति का आधार तथा सबसे पवन पावन पवित्र तत्व है । फिटकरी से जल का शुद्धिकरण होता है इसलिए मिशन फिटकरी व मिट्टी या इको फ्रेंडली तत्वों से बने गणेश प्रतिमा की स्थापना संपूर्ण राजस्थान में की । राव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण मिशन की जिम्मेदारी हम सब की है । हम अपनी धार्मिक भावनाओं को प्रकृति व पर्यावरण के साथ जोड़कर पर्यावरण को बचा सकते हैं । पर्यावरण से मानव का संबंध मजबूत करने के लिए इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं स्थापित करेंगे तथा प्रेरित करेंगे ।राव ने बताया कि इस प्रकार की परंपरा से आने वाली पीढ़ी सबक लेकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग कर सकेगी । प्रकृति का दोहन ,केमिकलों का बढ़ता उपयोग ,सिंगल यूज प्लास्टिक थैली प्रदूषण से हो रहा है ।प्लास्टर आफ पेरिस (पीओपी )केमिकल के रंगों से तालाब , नहर , झील व महासागर दूषित करना पाप है । इस पाप कर्म को हम सब मिलकर के रोक सकते हैं ।मिशन ने पर्यावरण संरक्षण में सबको सहयोग की अपील की !