वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामान किया भेंट
कामां/ भरतपुर ( हरिओम मीणा)
एडीपी वर्ल्ड विज़न इंडिया संस्था के द्वारा कोविड-१९ द्वितीय लहर के रिस्पांस के तहत एडिसन स्टीवेंसन संस्था प्रबंधक के सानिध्य में सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कामां में १८० पीपीई किट, ४५० N95 मास्क, ४५०, १०० मिलीलीटर के सैनिटिज़ेर, १ लीटर के १० लाइजोल फर्श साफ करने के लिए, ४५० जोड़ी ग्लव्स, १० पल्स ऑक्सीमेटर और ५ इंफ्रारेड थर्मामीटर बीएस सोनी चिकित्सा प्रभारी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कामां को भेंट किये गए। यह सभी सामान ब्लॉक स्तर पर आये कोविड के मरीजों के लिए इस्तमाल किया जा । डॉक्टर बीएस सोनी ने कहा की वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा प्राप्त सामान से कोरोना से लड़ने में शक्ति मिलेगी। बीएस सोनी चिकित्सा प्रभारी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कामा ने इस बड़े सहयोग के लिए वर्ल्ड विज़न इंडिया संस्था भरतपुर को हृदय से धन्यवाद् दिया।इस कार्य के लिए संस्था के स्टाफ संदीप कुमार, जसवंत सिंह, आशीष टोंक और रमन का मुख्य सहयोग रहा ।इस मौके पर डॉक्टर कुलदीप सोनी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रमोद बंसल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और मदन मोहन शर्मा उपस्थित रहे।