देवली में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर हुआ संपन्न
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) देवली मे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र कोटा द्वारा सिटी डिस्पेंसरी गार्डन देवली में एक दिवसीय " मधुमेह रोग संभावित कारण, भ्रांतियां, एवं इससे पूर्ण मुक्ति कैसे हो" शिविर संपन्न हुआ. इसमें योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा ने बताया की भारतीय खान-पान, ऋतूचर्या, मीतआहार अपना कर मधुमेह रोग से बचा जा सकता है एवं दस्तावेजों के साक्ष्य उपलब्ध करवा कर बताया की इसके रोगी चिकित्सकीय उपवास करके मधुमेह की त्रासदी से पूर्ण मुक्त हो सकते है. तथा वर्तमान मे किये जाने वाली उपवास विधि मे खान पान मधुमेह रोग को बढ़ाने मे सहायक है, कहा की आज उपवास मे लोग सामान्य दिनों की अपेक्षा कई गुणा अधिक खाते है जिससे उपवास का उद्देश्य ही बदल देते है, प्रति वर्ष ऋतू संक्रमण समय मे आने वाले दोनों नवरात्रो मे विधिवत पूर्ण उपवास कर मधुमेह रोग से व लगभग सभी शारीरिक समस्याओं से मुक्त रहा जा सकता है. शिविर मे टोंक से आये योग शिक्षक डॉ. मदन लाल गुर्जर ने मधुमेह से बचाव के लिए आवश्यक योग आसनो का प्रदर्शन किया. बेमेल भोजन करने से होने वाली समस्याओं के बारे मे बताया. लोगों ने प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओ का समाधान किया. सेवानिवृत डाक अधिकारी सुरेश अग्रवाल ने शिविर को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. शिविर मे लगभग 50 व्यक्तियों ने भाग लिया. अंत मे वार्ड पार्षद भीमराज जैन ने जैन धर्म मे किये जाने वाले उपवास पर प्रकाश डालते हुए उपवास के महत्व को रेखांकित कर धन्यवाद ज्ञापित किया.