भीलवाड़ा में लॉकडाउन के बाद भी खरीद सकेंगे ऑनलाइन ताज़ा फल और सब्जियां..
भीलवाड़ा । मंडी प्रशासन ने शहर में जारी निषेधाज्ञा को देखते हुए सब्जी और फल की होम डिलीवरी सुनिश्चित करने लिए यह अनुमति प्रदान की है। इस सुविधा से भीड़ से बचाव, समय की बचत और वाहन पार्किंग की समस्या से भी निजात मिल सकेग
भीलवाड़ा ऑनलाइन के निदेशक राजेन्द्र कच्छावा ने बताया कि केवल एक सिंगल क्लिक में वेबसाइट,
मोबाइल एप्प एवं व्हाट्स ऐप के द्वारा घर बैठे ही आसानी से ऑर्डर किया जा सकता है।
ऐसे करे ऑर्डर
1.वेबसाइट द्वारा
https://bhilwara.epotli.com
2.भीलवाड़ा ऑनलाइन मोबाइल एप द्वारा
https://bit.ly/3bU53M7
3. व्हाट्स ऐप द्वारा
7413037375
9928693737
7073041707
6375342323
कृषि मंडी सचिव महिपाल सिंह ने बताया कि इस ऑनलाइन सुविधा से शहर के आमजन को राहत मिलेगी । इस ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कम समय में उच्च गुणवत्ता युक्त ताज़ा फल और सब्जियां फ्री होम डिलीवरी की सुविधा के साथ उपलब्ध हो सकेगी
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट