जिला परिषद सीओ ने पंचायत समिति डीग का किया आकस्मिक निरीक्षण, अधिकारियों की ली बैठक

Aug 30, 2020 - 00:10
 0
जिला परिषद सीओ ने पंचायत समिति डीग का किया आकस्मिक निरीक्षण, अधिकारियों की ली बैठक

भरतपुर,राजस्थान 
डीग -  (29 अगस्त)  जिला परिषद सीओ अमित यादव ने शनिवार को पंचायत समिति डीग का आकस्मिक निरीक्षण किया और विकास अधिकारी दीपाली शर्मा से पंचायत समिति क्षेत्र में संचालित मां नरेगा कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए । इस दौरान सीओ यादव ने समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर पंचायत समिति डीग की 37 पंचायत ग्राम पंचायतों में  संचालित  विकास  कार्यों और योजनाओं का फीडबैक  लिया और आवश्यक निर्देश दिए। अकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सीओ अमित यादव ने मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों में मिल रही धांधली की शिकायतों पर  नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी की नरेगा कार्यों में अनियमितता करने वाले कार्मिकों को बख्शा नहीं जावेगा  । सीओ यादव ने  बैठक में ग्राम पंचायतों में वार्षिक कार्य योजना , जनाधार व आधार कार्ड जैसी सरकार की योजनाओं की ग्राम पंचायत वार समीक्षा की  डीग पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पांहोरी का दौरा कर विकास कार्यों का और गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।   सीओ यादव ने सरकार द्वारा निःशुल्क जनाधार कार्ड वितरण के भी लोगों से पैसे लेने वाले ई - मित्र संचालकों की मिल रहीं लगातार शिकायतों के बाद ऐसे ई - मित्र संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये । इस दौरान विकास अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा सहित कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे 

  • संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow