1000 करोड़ रुपये का होगा भीलवाडा में नया फॉरेन इन्वेस्टमेंट
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
भीलवाडा शहर के बिज़नेस समूह एनजी ग्रुप के चेयरमेन निर्मल गादिया एवं तुर्की के व्यापारी सुलेमान गुलासी के साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर फोरेन इन्वेस्टमेंट के रूप में व्यापार शुरु किया जा रहा है। पिछले एक साल से इसके लिए निर्मल गादिया सतत प्रयासरत थे जो गुरुवार को सम्पन्न हुआ और दोनों पक्षों में एग्रीमेंट किया गया। भागीदारी में पहला प्रोजेक्ट फ्लाई माश एल्युमीनियम की जाली बनाने का लगाया जा रहा है। जिसका उपयोग विभिन्न केमिकल इंडस्ट्री में फ़िल्टर, छलनी, मकानों, भवनों में,व टायर कि रिम बनाने में किया जाता है। इस पर जंग नहीं लगता है, जिसका उत्पादन आने वाले 10-15 दिन में भीलवाड़ा में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही और भी नए प्रोजेक्ट फाइनल किये जा रहे हैं। जल्द ही उनको मूल रूप दिया जाएगा जो कि लगभग 1000 करोड़ रुपये का नया फॉरन इन्वेस्टमेंट भीलवाड़ा में होना है। इससे भीलवाड़ा शहर का नाम और ख्याति विश्व स्तर पर और बढ़ेगी। फॉरन इन्वेस्टमेंट एलुमिनियम जाली उद्योग, धर्मोकोल , केमिकल प्लॉट, वेस्ट पेपर एंड प्लास्टिक रिसाइक्लिंग, फर्नीचर घर के लिए ऑफिस के लिए रियल स्टेट इंडस्ट्री , रेडी टू ईट फूड इंडस्ट्री व टूल्स मैन्युफैक्चरर इंडस्ट्री व्यापार में होगा।