पूर्व विधायक राजपुरोहित के जन्म दिवस पर 1009 यूनिट रक्त संग्रहण
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना के पूर्व विधायक डॉ. भंवरलाल राजपुरोहित के 85वें जन्म दिवस के उपलक्ष पर लायंस क्लब मकराना के सहयोग से बोरावड की गणेश डूंगरी मंदिर परिसर में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मकराना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर के नागरिकों ने पूर्व विधायक को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। मंगलवार को 4 चार ब्लड बैंकों की टीमों ने कुल 1009 यूनिट रक्त का संगठन किया, जिसमें जेएलएन ब्लड बैंक की टीम ने 220 यूनिट, प्रतिष्ठा ब्लड बैंक की टीम ने 375 यूनिट, बांगड़ ब्लड बैंक की टीम ने 250 यूनिट एवं जनाना हॉस्पिटल अजमेर की टीम ने 164 यूनिट रक्त का संग्रहन किया। इस अवसर पर नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि मकराना के पूर्व विधायक भंवर लाल राजपुरोहित की लोक प्रियता मकराना विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों में है, जिसका परिणाम आज रक्तदान शिविर में भी देखने को मिल रहा है। पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में मकराना के विकास में एक अलग ही पहचान दी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजपुरोहित ने सभी रक्तदाताओ सहित मकराना विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों का आभार व्यक्त किया। शिविर आए रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष महावीर पारीक, पूर्व प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित, सरपंच संघ अध्यक्ष दिलीप सिंह गैलासर, पंचायत समिति सदस्य प्रेम प्रकाश मुरावतिया, अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद थे।