गिरधरपुरा सरपंच भवानीशंकर रावल का अनुसूचित जाति प्रणाम पत्र जिला कलेक्टर ने किया खारिज
बदनोर (भीलवाड़ा,राजस्थान/रामसुख मेघवंशी ) भीलवाड़ा जिले के बदनोर उपखंड क्षेत्र के पंचायत गिरधरपुरा पंचायत समिति बदनोर के सरपंच भवानी शंकर पिता शंभूलाल रावल का अनुसूचित जाति प्रणाम पत्र जिला कलेक्टर ने किया खारिज।।।
बदनोर पंचायत समिति के गिरधरपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच भवानी शंकर रावल पिता शम्भुलाल रावल (जोगी) ने हाल पंचायत चुनाव लडकर सरपंच पद पर विजय हुआ। इस सम्बन्ध मे मोहनलाल पिता रामलाल बलाई निवासी बाजून्दा ने उपखण्ड अधिकारी बदनोर को एक शिकायत की जिसमें प्रार्थी मोहनलाल ने आरोप लगाया कि भवानी शंकर रावल पिता शम्भुलाल जो जोगी जाति से सम्बन्ध रखता है जो मूल रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग से है सरपंच भवानी शंकर जो रावल लगाता है वह उसकी गोत्र या पदवी हो सकती है।
प्रार्थी मोहनलाल ने सरपंच के पूर्वजों के राजस्व रिकार्ड उपखण्ड अधिकारी बदनोर को अवगत कराया।उपखण्ड अधिकारी बदनोर द्वारा जांच के आदेश देते हुए प्रार्थना पत्र में अंकित बिंदुओं जांच राजस्व अभिलेखों के अनुसार भवानी शंकर, गोपाल लाल, त्रिलोक पिता शम्भुलाल पिता हजारी रावल निवासी गोरण्डिया की जाति जोगी होना पाया
जांच पश्चात जिला कलेक्टर भीलवाड़ा द्वारा उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन एवं सतर्कता समिति के सदस्यों के साथ दिनांक 22.07. 2021को प्रथम बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक मे सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्राप्त रिपोर्ट करने के बाद प्रार्थी एवं अप्रार्थी को सुनवाई अवसर दिया गया।
उक्त प्रकरण सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भीलवाड़ा के पत्र क्रमांक 4182 दिनांक 26.07.2021 से प्राप्त रिपोर्ट के साथ रावल अनुसूचित जाति एवं जोगी अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची संलग्न कर अवगत कराया।
उक्त प्रकरण मे प्रार्थी की रिपोर्ट एवं व्यक्तिगत सुनवाई पर अवलोकन, मनन के पश्चात उक्त समिति द्वारा सर्व सम्मति से तहसीलदार आसींद द्वारा अप्रार्थी श्री भवानी शंकर पिता शंभूलाल जोगी (रावल) निवासी गोरण्डिया तहसील बदनोर जिला भीलवाड़ा के नाम से जारी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र क्रमांक विविध/2001/676 दिनांक 21.07.2021 को खारिज करने का निर्णय लिया गया है।
प्रार्थी मोहनलाल ने प्रशासन से मांग की है कि जितने भी रावल नाम जो जाति प्रमाण बने हुए उसको खारिज करके नौकरी लगे सभी लोगों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करके राजकीय सेवा बर्खास्त करने की मांग की है।