अलावड़ा में जमीनी विवाद में वर्षो से न्याय नही मिलने पर बुजुर्ग मोबाइल टॉवर पर चढ़ा
पुलिसकर्मियों ने ऊपर चढ़कर समझाइश कर उतारा
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) वर्षों से न्याय नहीं मिलने से परेशान रामगढ़ क्षेत्र के अलावड़ा गांव में वृद्ध व्यक्ति गुरदयाल सिंह उम्र 76 साल 100 फुट से अधिक ऊंचाई पर मोबाइल टावर पर चढ़ा। चौकी प्रभारी राजेंद्र रसिया के समझाने के बावजूद भी नहीं उतरा। अधिकारियों को मौके पर बुलाने और न्याय दिलाने की कर रहा था मांग।
मामला घरेलू संपत्ति विवाद का है जोकि अदालत में विचाराधीन है और पिछले तीन-चार वर्षो में कई बार उसके भाई और परिजन कर चुके हैं मारपीट।
एसडीएम कैलाश शर्मा और थाना अधिकारी रामनिवास मीणा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और एएसआई नरेंद्र कुमार द्वारा गुरदयाल सिंह से मोबाइल पर बातों में उलझा रखा इसी दौरान नीचे से कांस्टेबल दिनेश कुमार मीणा और कांस्टेबल संतराम टावर पर चढ़े समझा-बुझाकर गुरदयाल सिंह को नीचे उतारा लोगों की भीड़ को देखते हुए गुरदयाल सिंह व उसके भाइयों को ग्राम पंचायत भवन में बुलाकर आपस में समझाइश करने के प्रयास किए गए टावर पर चढ़े पीड़ित गुरदयाल सिंह की मांग है कि उसे पैतृक संपत्ति में से हिस्सा दिया जाए जबकि उसके भाई मास्टर गुरुदयाल सिंह हरबंस सिंह अमरजीत सिंह गुरदयाल सिंह को हर खेत में से चौथा हिस्सा देना चाहते हैं गुर्जर सिंह चाहता है कि मुझे हर खेत के बजाय एक खसरा नंबर पूरा दिया जाए जिससे कि मैं जुताई बुवाई करवा सकूं हर खेत के चौथे हिस्से में छोटे-छोटे टुकड़े आते हैं उनमें ठीक से जुताई बुवाई भी नहीं हो सकती एसडीएम कैलाश शर्मा ने बताया न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है इस मामले में शीघ्र सुनवाई कर शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।
इस दौरान आईएसआर नारायण सोनी, एएसआई नरेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज राजेन्द्र रसिया, कांस्टेबल बुगल उपसरपंच महेंद्र शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे