डा. जसवन्त झूठ के जरनेटर है और बाबा उसके चंगुल में फंस गए - यादव
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने डा. जसवन्त यादव की ओर इसारा करते हुए कहा कि जब उसके बेटे को किसी ने दो चांटे मार दिये तो विधवा विलाप कर रहा है। कहा कि जब सोशल मीडिया पर किसी को भद्दे कोमेंट्स करेगा तो जनता पीटेगी ही। साथ डा. जसवन्त यादव को झूंठ का जरनेटर वहीं सांसद महंत बालकनाथ को नाज का धणी और अमलची बताया। पंचायत समिति सभागार में विधायक बलजीत यादव ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए अलवर सांसद महंत बालक नाथ और पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव पर झूठी राजनीति करने के आरोप लगाए। विधायक ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव झूठ के जरनैटर हैं उनके चंगुल में बाबा भी फंस गए हैं। विधायक बलजीत यादव ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में हुए विकास कार्य को गिनाते हुए अलवर सांसद महंत बालक नाथ को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सांसद गांव दुघेड़ा के पास राजस्थान मोटल के सामने स्थित जमीन को राजस्थान सरकार को दान कर देते हैं तो वह वहां एक बड़ा प्रोजेक्ट राजस्थान सरकार के द्वारा लगभग सकते हैं। मोहित यादव पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मोहित यादव के द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और गाली गलौज की गई थी। जिससे उस पर हमला हुआ था। जब अपने बेटे पर हमला हुआ तो पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले बहरोड़ में उनके मंत्री पद पर रहते हुए नगर पालिका के तत्कालीन उपाध्यक्ष राकेश शर्मा की हत्या की गई थी। गांव गोकुलपुर में दूध डेयरी पर आगजनी की घटना हुई थी। त्रिलोक की हत्या हुई थी। तब डॉ जसवंत यादव संभालने क्यों नहीं आए। विधायक ने कहा कि यदि सामूहिक रूप से प्रेस वार्ता की जाए तो वह आने के लिए तैयार हैं। साथ ही बताया कि बहरोड़ और नीमराना क्षेत्र डार्क जोन में है जिसके लिए मुख्यमंत्री से बात हुई है कि अगर वर्षात के समय यमुना का बेकार बहता पानी साबी नदी में बांध बनाकर डाल दिया जाता हैं तो यहाॅ का जल स्तर उंचा हो जायेगा। जिसके लिए सांसद को मुख्यमंत्री के पास ले जाने के लिए तैयार हूॅ यहाॅ पानी लाने का सम्पूण पैसा राजस्थान सरकार देगी। लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। केन्द्रिय विद्यालय के लिए भिटेड़ा गाॅव में जमीन देने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। अभी नीमराना में भी केन्द्रिय विद्यालय खोलने के लिए प्रयासरत हूॅ।