शहीद हैड कांस्टेबल अजीत सिंह यादव की मूर्ति का हुआ अनावरण
राजस्थान के अलवर जिले के गण्डाला गांव मे शहीद हैड कांस्टेबल अजीत सिंह यादव की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोटर गैराज राज्य मंत्री राजेंद्र यादव सहित बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, महेन्द्रगढ विधायक राव दानसिंह, पूर्व सांसद डा. करण सिंह, समाज सेवी डा. आरसी यादव, सीआरपीएफ डीआईजी जीएल मीणा ने फीता काटकर व पर्दा हटा कर अनावरण किया। आपको बता दे कि नक्सलियों से लड़ते हुए अलवर जिले के गण्डाला गाॅव निवासी शहीद हैड कांस्टेबल अजीत सिंह यादव की छत्तीसगढ के बीजापुर में नक्सलियों और सीआरपीएफ की कोबरा टीम के बीच 10 फरवरी 2020 को हुई मुठभेड़ के दौरान सीने में गोली लगने से घायल हो गये थे। अस्पताल में आठ दिन तक जिन्दगी और मौत के बीच लड़ते हुए 18 फरवरी 2020 को शहीद हो गये थे। जिनका उनके पैतृक गाॅव गण्डाला में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। गुरूवार 19 फरवरी को गण्डाला गाॅव में उनकी मूर्ति अनावरण कार्यक्रम हुआ है। इस अवसर पर अतिथियों ने शहीद पत्नी अनीत देवी, माता कमला देवी, बेटे आशीष व अभिषेक, शहीद के भाई जोगेन्द्र सिंह, सन्दीप यादव सहित पूरे परिवार को शाल व फूल-माला से सम्मान किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में युवा वर्ग, महीला व पुरूष मौजूद रहे।
Report- Yogesh sharma