सांसद रंजीता कोली ने किया डीग के रैफरल चिकित्सालय का निरीक्षण
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) सांसद रंजीता कोली ने रविवार की साँय ड़ीग के रैफरल चिकित्सालय का निरीक्षण कर मोजूद चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया औऱ चिकित्सको को रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की निर्देश दिए।
सांसद कोली ने चिकित्सालय के कोविड बार्ड के निरीक्षण के दौरान कोविड रोगियों और उनके परिजनों से चिकित्सालय में मिल रही चिकित्सा और आक्सीजन की सुविधा और आने वाली परेशानियों की जानकारी ली । और चिकित्सालय प्रभारी को जरूरत मंद कोविड रोगियों को सुचारू रूप से ऑक्सीजन उपलव्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान लोगो ने सांसद कोली के समक्ष चिकित्सालय में सभी आधा दर्जन कनिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद लंबे समय से रिक्त होने ,चिकित्सालय में पदस्थापित चार चिकित्सकों और आधा दर्जन कंपाउंडर को चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से प्रतिनियुक्ति पर अन्य स्थानों पर लगा देने, 5 स्टाफ नर्सो के पद रिक्त होने के चलते चिकित्सालय में पुरुष स्टाफ द्वारा महिलाओं का प्रसव संपादित कराने, जिसके चलते महिलाओं को शर्मिंदगी झेलने, कस्बे में लगातार हो रही चोरियों आदि मुद्दे उठाएं ।जिस पर सांसद कोली ने इस संबंध में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता ,गिरीश शर्मा , अनिल एडवोकेट, ओमप्रकाश कौशिक गौरव सोनी,एवं अन्य लोग मौजूद थे।