जनसुनवाई कर कोरेर बाईपास के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर एसडीएम ने किसानों की जानी राय
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग ग्राम पंचायत कौंरेर में बृज चौरासी परियोजना के अंतर्गत बनने वाले बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए प्रभवित कास्तकारों से चर्चा कर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए जनसुनवाई का वआयोजन किया गया। एसडीएम हेमंत कुमार ने बताया है कि ग्राम पंचायत कोरेर में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग निर्माण के अंतर्गत बनने वाले बाईपास के अंतर्गत 24 खसरों के 41 खातेदारों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। जिसके लिए वैठक में सभी संबंधित खातेदारों ने सहमति व्यक्त की है। अब टीम बनाकर इस भूमि की नाप कराई जावेगी इसके बाद नोटिफिकेशन जारी होगा ।और आपत्तियों का निस्तारण किया जावेगा। तदोपरान्त संबंधित किसानों को अवार्ड जारी किए जाएंगे। जनसुनवाई में तहसीलदार अशोक शाह, परियोजना निदेशक बृज चौरासी एवम सरपंच कौंरेर औऱ संबंधित किसान मोजूद थे।