सत्कर्म करने वाले व्यक्ति के हृदय में वास करते है भगवान - सुरेशानंद
डीग (भरतपुर,राजस्थान/पदम जैन) आपके हृदय में भगवान का वास है तो श्रीहरि पाप, पाखंड ,रजोगुण, तमोगुण से हमेशा दूर रखते हैं।यह बात कस्बे के तेलीपाड़ा मोहल्ले में भैरव मंदिर के पास चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भागवताचार्य सुरेशानंद कनवाड़े वाले ने कही। उन्होंने कहा कि भगवान उन्हीं के हृदय में बात करते है जो सत्कर्म करते हैं।जब -जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ते जाते है,तो भगवान अवतार लेते है। भागवताचार्य सुरेशानंद ने राम एवं कृष्ण के जन्म का वृतांत सुनाते हुए राम एवं कृष्ण के जन्म पर प्रकाश ड़ाला।इस दौरान नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,अयौध्या में बाजों बधाई ,नंद जी के अगना में बज रही आज बधाई आदि बधाई गीतो की बोलो पर महिलाओं ने नृत्य की प्रस्तुत किया ।इस मौके महेन्द्र सेठी,महेश सब्जी वाले,हुकम चंद राठौर,जगदीश अरोड़ा,ओमप्रकाश पान वालें ,सूसा पड़ित सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।