13 फुट लम्बा अजगर सांप निकला, वन विभाग की टीम ने रेवस्क्यू कर पकड़ा
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन) उपखण्ड क्षेत्र के भैरूघाटी स्थित बाघोला में खेत मे अजगर सांप निकलने से सनसनी मच गयी। क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक मीना ने बताया कि बुधवार को प्रातः कैलाश चंद मीना ने सूचना दी की भैरू घाटी स्थित बाघोला में खेत मे घीया बोई हुई है। जिसमे बहुत बड़ा अजगर सांप है। सूचना पर रेवस्क्यू टीम भेजी है। उन्होंने बताया कि रेवस्क्यू टीम द्वारा करीब पौन घण्टे की मशक्कत के बाद करीब 13 फुट लम्बा व 40 किलो वजनी अजगर को रेवस्क्यू किया। रेवस्क्यू टीम अजगर को रेंज कार्यालय में लाये। अजगर को वनखण्ड स्थित डैम में छोड़ दिया गया है।