उमावि ईटेडा मे कृषि विज्ञान संकाय का हुआ उद्घाटन, अवधेश बैरवा रहे मुख्य अतिथि
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) राउमावि ईटेडा मे कृषि विज्ञान संकाय का उद्घाटन अवधेश बैरवा के मुख्य आतिथ्य मे रिवन काटकर किया गया इस दाैरान विधायक प्रतिनिधि अवधेश बैरवा ने विधायक काेटे से विधालय के लिए दाे कमरे व जिम खुलवाने और इरनिया के खेल मैदान की चार दीवारी के लिए 14 लाख रू व इरनिया से मानाैता की इन्टर लाॅकिक सीसी सडक पांच लाख रू की लागत से बनवाने की घाेषणा की प्रधानाचार्य पुष्पा कुमारी ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटेडा मे कृषि विज्ञान संकाय फैकल्टी का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अवधेश बैरवा के मुख्य आतिथ्य मे रिवन काटकर किया गया
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीबीईओ प्रमाेद जैन, सरपंच लीलावती, कांकराेली सरपंच प्रकाश चाैधरी,पूर्व जिलापार्षद रूपा यादव थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दाैरान विधायक प्रतिनिधि ने शाला दर्पन का बटन दवाकर छात्रा अजनी चाैधरी काे प्रथम प्रवेश दिया । इस दाैरान विधालय परिवार द्वारा आगंतुक अतिथियाे का पुष्पबर्षा कर राजस्थानी चुनरी साफा बंधन व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बैरवा ने नवप्रवेशित कृषि विज्ञान संकाय के नाै बच्चों काे निःशुल्क पाठ्यपुस्तक भेट की। इस अवसर विधालय मे रंगाेली की सजावट गई। विधार्थीयाे द्वारा विधालय काे एक-एक पेड दिया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्ति व्याख्ता अशोक गुगनानी ने किया। इस माैके व्याख्ता देवराज शर्मा,रवि प्रकाश शर्मा,राकेश चाैधरी,प्रवेन्द्र डागुर,याेगेश पहाडिया,कैलाश गुप्ता सहित ग्रामीण व गणमान्य माैजूद रहे।