नए वर्ष में मिलेगा तोहफा, 102 IAS, IPS और IFS अधिकारी होंगे पदोन्नत, की गई नामों की स्क्रीनिंग

Dec 18, 2021 - 13:12
 0
नए वर्ष में मिलेगा तोहफा, 102 IAS, IPS और IFS अधिकारी होंगे पदोन्नत,  की गई नामों की स्क्रीनिंग

जयपुर (राजस्थान/बृजेश शर्मा)  नए साल में ऑल इंडिया सेवा के 102 अधिकारी पदोन्नत होंगे. इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है. जिसमें पदोन्नति के लिए नामों की स्क्रीनिंग कर ली गई है. प्रमोट होने वाले अधिकारियों में 43 आईएएस , 45 आईपीएस और 14 आईएफएस शामिल हैं. जिन्हें विभिन्न वेतन श्रंखला में पदोन्नत किया जाएगा. अफसर को मिलेगा वेतन श्रृंखला में प्रमोशन होगा.

⚫कुल करीब 43 आईएएस होंगे नए साल में पदोन्नत.

इन्हें मुख्य सचिव वेतन श्रृंखला मिलेगी. 1992 बैच के आईएएस अभय कुमार मुख्य सचिव वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे. पदोन्नति के साथ ये एसीएस बन जाएंगे. 1992 बैच के रजत कुमार मिश्र को केंद्र में डेप्यूटेशन पर होने के चलते अपेक्स स्केल में परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.

⚫3 आईएएस अबॉव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे.

1998 बैच के आईएएस वैभव गालरिया, टी. रविकांत और सुबीर कुमार को प्रमोशन मिलेगा. सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबॉव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. प्रमोशन के बाद सचिव से प्रमुख सचिव बनेंगे.

⚫8 आईएएस सुपर टाइम *वेतन श्रृंखला में होंगे पदोन्नत
2006 बैच के आईएएस गौरव गोयल, आरती डोगरा, रोहित गुप्ता, वी सरवन, उर्मिला राजोरिया, सुधीर कुमार शर्मा, नरेश कुमार ठकराल, बाबूलाल मीना चयन से सुपर टाइम वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे. ये विशिष्ट सचिव से सचिव बनेंगे. 2006 बैच के ओमप्रकाश असम-मेघालय कैडर और अमित ढाका पंजाब कैडर के हैं और ऐसे में संबंधित कैडर से उन्हें पदोन्नति मिल सकती है.

⚫9 आईएएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे.
2009 बैच के आईएएस कुमारपाल गौतम, चित्रा गुप्ता, अंतर सिंह नेहरा, आराधना सक्सेना, घनेन्द्र भान चतुर्वेदी, करण सिंह, परमेश्वर लाल, महावीर प्रसाद शर्मा, विश्राम मीणा कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.

⚫9 आईएएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे.
2013 बैच के आईएएस आशीष गुप्ता, नथमल डिडेल, नम्रता वृष्णि, कानाराम, अंशदीप, आलोक रंजन, निकया गोहेन, अरविंद पोसवाल, प्रदीप कुमार गवांडे, वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे.

⚫12 आईएएस वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे.
2018 बैच के आईएएस अतुल प्रकाश, अभिषेक सुराना, देशल दान, शिल्पा सिंह,टी. शुभमंगला रामप्रकाश, मोहम्मद जुनैद, मयंक मनीष, नित्या के.,अभिषेक खन्ना, उत्साह चौधरी, अपर्णा गुप्ता कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे.
कुल करीब 45 आईपीएस पदोन्नत होंगे.

⚫4 आईपीएस महा निरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे.
1997 बैच के आईपीएस विशाल बंसल, विजय कुमार सिंह, हवासिंह घुमरिया, एस. सेंगाथिर महानिरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे.

⚫2004 बैच के 8 आईपीएस उपमहानिरीक्षक से महा निरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे.
गौरव श्रीवास्तव, शरत कविराज, एस. परिमाला इस वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगी. सी संतोषकुमार तुकाराम, ओमप्रकाश प्रथम, के बी वंदना, विकास कुमार, दीपक कुमार को केंद्रीय सेवा में प्रतिनियुक्ति पर होने से परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.

⚫13 आईपीएस चयन वेतन श्रंखला से उपमहानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे.

इसमें लवली कटियार, डॉक्टर राहुल जैन को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर होने से परफॉर्मा पदोन्नति मिलेगी. प्रीति चंद्रा, हरेंद्र कुमार महावर, राहुल कोटोकी, विकास पाठक, ओमप्रकाश द्वितीय, समीर कुमार सिंह, तेजराज सिंह, राजेश सिंह, जगदीश चन्द्र शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद गोयल, कालूराम रावत चयन वेतन श्रंखला से उपमहानिरीक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे.

⚫14 आईपीएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्या से चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे.
2009 बैच की आईपीएस श्वेता धनखड़, प्रीति जैन, अजय सिंह, योगेश यादव, पंकज चौधरी, कुंवर राष्ट्रदीप, कल्याणमल मीणा, अनिल कुमार द्वितीय, प्रदीप मोहन शर्मा, दीपक भार्गव, सुनील कुमार विश्नोई, मनीष अग्रवाल द्वितीय, डॉ रामेश्वर सिंह कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला से चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे. जबकि शिवराज मीना को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा. वहीं हिम्मत अभिलाष टाक निलंबित होने से उनके प्रमोशन को लेकर तब ही विचार किया जाएगा जब वे बहाल हो जाएंगे.

⚫2 आईपीएस वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे.
2013 बैच की आईपीएस तेजस्विनी गौतम और चूनाराम जाट वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे.
2018 बैच के 4 आईपीएस कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन संख्या में पदोन्नत होंगे. विकास सांगवान, ज्येष्ठा मैत्रेयी,अमित कुमार, कुंदन कांवरिया कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे.
⚫कुल करीब 14 आईएफएस इस साल पदोन्नत होंगे.
1997 बैच के 3 IFS मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे. राजेश कुमार *गुप्ता, के सी ए अरुण प्रसाद और कैलाश चन्द्र मीना मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे. 2004 बैच के 3 आईएफएस वन संरक्षक वेतन श्रंखला से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे. पी कथिरवेल,शैलजा देवल, एस. आर वेंकटेश्वर मूर्ति पदोन्नत होंगे. 2013 बैच के 4 आई एफ एस वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे. सविता दहिया, आलोक नाथ गुप्ता, अजित उचोई वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्या में पदोन्नत होंगे. जबकि हेमन्त सिंह दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं इसलिए उन्हें परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा. 2019 बैच के 4 आईएफएस कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे. अरुण कुमार डी, मानस सिंह, मारिया शाइन, पी. बालामुरुगन कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत होंगे.

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है