12 वी साइंस परीक्षा परिणाम में जयदुर्गा विद्यालय के 11 बच्चों ने फहराया परचम
राजगढ़,अलवर(महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ़ 12 वी साइंस के घोषित परीक्षा परिणाम में एक बार फिर जयदुर्गा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के बच्चो ने अपना परचम पहनाया है। शाला निदेशक मनोज सैनी ने बताया कि इस बार विधालय के 11 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
विद्यलय ने 12वीं विज्ञान वर्ग में राजगढ़ क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के साथ छात्रा विनीता प्रजापत ने 95.60%, छवि गोयल 94.60% , श्री व्यास 94.40%, मिहिर व्यास 93.60%, हर्षित सैनी 93.20%, प्रिया जांगिड़ 92.80%, अनीशा गुप्ता 92%, विकास सैनी 91.20%, पंकज काकरवाल 90.80%, हिमांशु शर्मा 90% व नीलाक्षी साहू ने 90% प्राप्त कर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर विद्यलय सहित क्षेत्र को गौरान्वित किया है। इस मौके पर विद्यलय परिसर में संस्था प्रधान व शिक्षकों की ओर से बच्चों का माला पहना व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।