अंजनशलाका कार्यक्रम में मधुर वाद्य यंत्रों से भक्तिमय हुआ वातावरण आज हुआ श्री नवपद, श्री लघु सिद्धचक्र एवं लघु विशस्थानक पूजन
अंता (शफीक मंसूरी) बारां गुणवर्धन शंखेश्वरपार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट संचालित श्री जयत्रिभुवन विमलविहार तीर्थधाम में प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव के तृतीय दिन पर सुप्रभात में समस्त वाद्य यंत्रों द्वारा मधुरमय संगीत से भक्ति में वातावरण को अदभुत लीन कर दिया।
प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के महा संयोजक श्री प्रकाशचन्द्र के संघवी सिरोड़ी वाला एवम् ट्रस्ट मण्डल ने बताया कि आयोजन प्रेरक प्रमोद जैन भाया केबिनेट मंत्री महोदय व तीर्थ अध्यक्ष श्रीमती उर्मिलाजी जैन भाया, जिला प्रमुख महोदया बारां ने परम पूज्य निश्रा दाता पूज्य आचार्य श्री राजशेखरसूरीश्वरजी, श्री वीररत्नसूरीश्वरजी, श्री रत्नाकरसूरीश्वरजी, श्री विश्वरत्नसागरजी,श्री पद्मभूषणसूरीश्वरजी, श्री निपुणरत्नसूरीश्वरजी महाराजा के पवित्र सानिध्य में धर्माचार्य संजय भाई पाइपवाला व कल्पेशभाई पंडित सिरोड़ीवाला के विशिष्ठ मंत्रोच्चार से संगीत सम्राट नरेंद्रभाई वाणीगोताजी, मुंबई के द्वारा देवलोक समा, कल्पवृक्ष संगमरमर श्वेत पाषाण में नवनिर्मित जिनालय में शास्त्रानुसार श्री नवपद पूजा, श्री लघु सिद्धचक्र पूजन, लघु विशस्थानक पूजन विधिवत हर्षोल्लास के साथ सुसंपन किए गए। तीनों समय का स्वामी वात्सल्य एवं अनेको आमजनो का प्रतिभोज रखा गया। सम्पूर्ण भारत भर से पधारे धर्मप्रेमियों ने तीर्थ परिसर की व विशिष्ठ आयोजन की भूरि भूरि अनुमोदना की।