गरीब बच्चो की शिक्षा के लिए 11हजार रूपए सहायता राशि का दिया चैक
भारतीय आदर्श विद्यापीठ द्वारा इस राशि से गरीव तबके के साथ साथ गाड़िया लुहार जैसे घुमन्तु परिवारों के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा, कितांबे व शिक्षा सम्बन्धी अन्य सामिग्री उपलव्ध कराई जावेगी
डीग भरतपुर
डीग -22 मई श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को भारतीय आदर्श विद्यापीठ कुम्हेर के प्रधानाध्यापक को गरीव निर्धन तबके के मेधावी छात्र छात्राओं की निशुल्क शिक्षा के लिए सहायता स्वरूप 11 हजार रुपिए का चैक गांव अऊ स्थित संस्था कार्यालय पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मेघश्याम को सोपा।
संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि उक्त विद्यालय भारतीय आदर्श विद्यापीठ द्वारा इस राशि से गरीव तबके के साथ साथ गाड़िया लुहार जैसे घुमन्तु परिवारों के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा, कितांबे व शिक्षा सम्बन्धी अन्य सामिग्री उपलव्ध कराई जावेगी।
फोटो डीग के गांव अऊ में गरीब बच्चो की शिक्षा के लिए 11 हजार की सहायता राशि का चैक देते हुए
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट