मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय दौसा द्वारा फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर मैं 110 रजिस्ट्रेशन 12 लाइसेंस दिए गए
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 27 मई खाद्य पदार्थ बेचने में बनाने वालों को सरकार की ओर से लाइसेंस की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए महुआ कस्बे में शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय दौसा के निर्देशानुसार खंडेलवाल धर्मशाला भरतपुर रोड महवा में शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लाइसेंस बनाने का कार्य किया गया जिसमें 110 व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन व 12 व्यापारियों लाइसेंस बनाए गए
खाद्य विभाग के फूड सप्लाई स्पेक्टर प्रकाश चंद सैनी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी खाद्य पदार्थ बेचने वाले व बनाने वालों को फूड लाइसेंस को बनवाना अनिवार्य होने के चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा के निर्देशानुसार महुआ में शनिवार को खंडेलवाल धर्मशाला में शिविर आयोजित किया गया जिसमें 110 व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन व 12 लाइसेंस बनाए गए उन्होंने बताया कि सभी किराना स्टोर कैटरिंग हलवाई दूध विक्रेता चाट विक्रेता फल सब्जी ठेला वालों आइसक्रीम वाले रेस्टोरेंट केमिस्ट और अनाज संबंधित कार्य करने वालों सभी व्यापारियों को फ्रूट लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया शिविर में व्यापारी बंधु शिविर में आवश्यक दस्तावेज लेकर अपना लाइसेंस बनवाने हेतु पधारे