महुआ में गायत्री जयंती के अवसर गायत्री परिवार की ओर से कलश यात्रा ,दीपदान यज्ञ 29 -पंच कुंडीय महायज्ञ 30 मई को
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 26 मई महुआ उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित रामबाबू बगीची महवा में गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के पावन पर्व पर गायत्री परिवार की ओर से 29 मई को प्रातः 8:00 बजे कलश यात्रा साय 6 बजे दीपदान यज्ञ 30 मई को प्रातः 8:00 पंच कुंडीय महायज्ञ व 11:00 बजे पूर्ण आरती कार्यक्रम को लेकर गायत्री परिवार के सदस्यों की टोली द्वारा घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर अधिक से अधिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया
गायत्री परिवार के दिनेश सिद्ध ने बताया कि गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम को लेकर गायत्री परिवार के सदस्यों ने अलग-अलग टोली बनाकर घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की दिनेश सिद्ध किशोरी लाल टुडियाना ने बताया कि 29 मई सोमवार को सुबह 8 बजे महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी और शाम को महा यज्ञ व 30 मई मंगलवार को प्रातः 8:00 पंच कुंडीय महायज्ञ वह 11:00 बजे पूर्णाहुति हवन प्रसादी का कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसे लेकर टोली बनाकर अलग-अलग मोहल्ले वाइज जिम्मेदारी देते हुए घर-घर संपर्क कर गायत्री परिवार सहित धर्म प्रेमी बंधु अधिक से अधिक भाग लेकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई
टोली में गायत्री परिवार दोसा के रूपनारायण मांमोरिया रमादेवी शर्मा ललिता शर्मा गायत्री अग्रवाल दिनेश सिद्ध किशोरी लाल टुडियाना वाले और तरुण अग्रवाल अशोक वशिष्ठ डॉक्टर कृपेश उपाध्याय सुमन अजमेरा गो पुत्र अवधेश अवस्थी राम बंसल राजेंद्र बनवारी अग्रवाल निरंजन सोनी राधा-कृष्ण वशिष्ठ श्याम बिहारी शर्मा मनीष मेडिकल सहित अनेक गणमान्य व नागरिक गायत्री परिवार जन मौजूद रहे