तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति में विधायक की अनुशंसा पर 12 लोग हुए सदस्य मनोनीत
खैरथल (अलवरराजस्थान/ हीरालाल भूरानी) किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया की अनुशंषा पर तहसील स्तर पर उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति 12 लोग मनोनीत किये गए हैं। विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति में 12 सदस्य बनाए गए हैं । जिसमें किशनगढ़ बास नगर पालिका से जगदीश प्रसाद गुप्ता, एडवोकेट मनीषा चौधरी, डिंपल, किशनगढ़ बास ग्रामीण क्षेत्र से इलियास खान, रामजीत गुर्जर कांकरा , शकुंतला देवी, नगर पालिका खैरथल से गोविंद गुप्ता, निक्की प्रजापत, रामचंद्र जाटव कोटकासिम से मैना देवी लाडपुर, दीपक चौधरी हरसोली, महेश सैन बूढ़ीबावल को सदस्य नियुक्त किया गया है। शनिवार को सभी मनोनीत सदस्यों ने विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक दीपचंद का माला एवं साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया इस मौके पर रामजीत गुर्जर कांकरा, निक्की प्रजापत, जेपी गुर्जर, नवीन खैरिया, अभय यादव,बनवारी लाल गुप्ता, धनसिंह गुजर, एडवोकेट सूरजभान भड़ाना, भोरेलाल भड़ाना, वीर सिंह कांकरा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।