12 से 14 साल के बच्चों को आज से लगेगा कोरॉना टीका
उदयपुर(राजस्थान/मुकेश मेनारिया) केंद्र सरकार ने 16 मार्च से 12-13 साल और 13-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण का विस्तार करने का फैसला किया है. अब तक सिर्फ 15 से 18 साल तक आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही थी. इसके अलावा 60 से ज्यादा उम्र सभी लोग अब 16 मार्च से कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज ले सकेंगे, इसे पहले किसी और गंभीर बीमारी से ग्रसित 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही प्रिकॉशन डोज दी जा रही थी। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भिंडर डॉ. संकेत जैन ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों में वैक्सीनेशन हेतु केवल कोरबेवैक्स को ही मंजूरी दी गई है। जिन बच्चों का जन्म 2008 से 2010 के बीच में हुआ है उनको यह टीका लगाया जाएगा कोवैक्सीन की तरह ही इस टिके की भी दो डोज लगाई जाएगी जिनके बीच 28 दिन का अंतराल रहेगा।
इन केंद्रों पर कोरबेवैक्स डोज पहुंचे:- भींडर 900 डोज,कानोड़ 900, लुणंदा 700, सवना 700,खेरोदा 800, अडिंदा 700, मोड़ी 800, दरोली 700, भटेवर 700, रूंडेडा 700, मालकिटूस 700, वल्लभनगर 900, मेनार 800 डोज पहुंचे।