बड़ौदा मेव में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की132 वीं जयंती मनाई
रामबाबू शर्मा ,बडौदामेव
बडौदामेव कस्बे में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 132 वि जयंती पर अम्बेडकर कॉलोनी में स्थित अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित व माल्यार्पण कर अम्बेडकर जयंती मनाई।
कार्यक्रम बड़ौदा मेव नगर पालिका चेयरमैन सुमन रूपचन्द की अध्यक्षता में सम्पन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुबेर खान मेवात विकास बोर्ड राजस्थान सरकार रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जीएसएस अध्यक्ष बड़ौदा मेव प्रमोद उपाध्याय,साबू खान,अशोक फौजी बड़का, लक्ष्मण सिंह परता का बास,नायब तहसील दार,सुमीत भारद्वाज थाना अधिकारी हितेश शर्मा, सतीस कुमार सरपंच प्रतिनिधि शीतल,विनोद कुमार सरपंच प्रतिनिधि गण्डूरा,अमर सिंह सरपंच निजामनगर,एमपीएस लियाकत खान,धीरनथी सिंह,प्रेमसिंह गण्डूरा,सूरज मल कर्दम,मोहन लाल एमपीएस रहे।
अंबेडकर विकास समिति के अध्यक्ष चुन्नीलाल ने बताया कि कस्बे में जाटव समाज की ओर से भीमराव अम्बेडकर जयंती पर सोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा का आयोजन पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुआ ।
शोभायात्रा का शुभारंभ अम्बेडकर की प्रतिमा पर मालयार्पण व झंडा लहराकर किया गया शोभायात्रा कस्बे के नई कोलोनी मैन बाजार अलवर भरतपुर रोड होते हुए वापस अम्बेडकर कोलॉनी पर शोभायात्रा का समापन किया गया।कार्यक्रम के दौरान सभी अथिओ का साफा वंदन कर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मातादीन एंड पार्टी द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई।
शोभायात्रा के दौरान नायब तहसील दार सुमित भारद्वाज,मानसिह पटवारी थानाधिकारी हितेश शर्मा सहित पुलिस जाब्ता मोजूद रहा।कार्यक्रम का संचालन मा.मानसिंह द्वारा किया गया।