अग्रवाल महासभा गोविंदगढ़ द्वारा 13वें विशाल रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे में अलवर जिला अग्रवाल संस्थान के तत्वाधान में श्री अग्रवाल महासभा गोविंदगढ़ द्वारा आयोजित 13 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 21 मार्च 2021 को किया जा रहा है रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9:30 पर प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे1 बजे तज चला जिसमे कुल 45 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ
श्री अग्रवाल महासभा गोविंदगढ़ के अध्यक्ष दामोदर गर्ग का कहना है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और रक्त की एक बूंद किसी की जान बचा सकती है रक्त की कमी से जूझ रहे सैकड़ों जरूरतमंदों को रक्तदान के जरिए उन को नव जीवन प्रदान किया जा रहा है
इस शिविर में एकत्रित रक्त को अलवर से सेठ मक्खन लाल महावर चैरिटेबल ब्लड बैंक सोसाइटी को सौंपा जाता है जहां से जरूरतमंद को आवश्यकता पड़ने पर महासभा द्वारा अधिकृत हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र से रक्त उपलब्ध कराया जाता है
महासभा द्वारा इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रक्त की उपलब्धता को बढ़ावा दिया जा रहा है रक्तदान ऐसा दान है जिससे कोई भी आसानी से कर सकता है जिससे कोई हानि नहीं होती वैदिक शास्त्र द्वारा भी यह साबित हो चुका है हर तीन माह में एक बार रक्तदान किया जा सकता है रक्तदान किया हुआ रक्त 48 घंटे में उन्हें निर्मित हो जाता है जिससे इंसान को नव चेतना महसूस होती है
रक्त से किसी को जीवनदान मिले इससे ज्यादा पुण्य कार्य और नहीं हो सकता । रक्तदान के महा अभियान में सभी ग्रामवासी जात पात भूल कर रक्तदान कर एक मिसाल कायम कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें हमें विश्वास है इस अभियान के जरिए है हम मानवता को पुनः परिभाषित करेंगे और रखता जन जागृति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे रक्तदान के इस महाअभियान में शामिल होकर अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस करें