किशनगढ़ बास की बूढी बावल ग्राम पंचायत में पीएचसी हुई स्वीकृत, ग्रामीणों ने किया विधायक का धन्यवाद
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) किशनगढ़बास विधानसभा की ग्राम पंचायत बूढ़ी बावल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) स्वीकृत होने पर नरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में विधायक दीपचंद खैरिया का ग्रामीणों ने किया स्वागत। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि बजट सत्र से पूर्व ग्राम बूढ़ी बावल के लोग अस्पताल की समस्या को लेकर विधायक खैरिया से मिले थे जिसपर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री गहलोत को समस्या से अवगत कराते हुए पीएचसी स्वीकृत करने की मांग रखी थी जिसपर बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने गांव बूढ़ी बावल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की स्वीकृति दी है। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा विधायक दीपचन्द खैरिया व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौधरी का उनके निवास स्थान पर हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर जिसमें वर्तमान सरपंच श्रीराम यादव, पूर्व सरपंच बलबीर यादव,दीपक जांगिड़ पंच, जगदीश मुद्गल पंच, धर्मवीर यादव, निहाल यादव, अनिल मुद्गल, सुरेन्द्र यादव (PTI), श्रीराम यादव, पूर्व सरपंच मुकेश, कालूराम यादव, मास्टर दयाराम यादव व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।।