कोरोना को लेकर लोग हुए लापरवाह, गोविंदगढ़ क्षेत्र में मिले दो नए संक्रमित मरीज
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां राज्य सरकार बचाव के लिए नए कानून एवं नई एडवाइजरी जारी कर लोगों को संक्रमण से बचाने के प्रयास कर रही है ऐसे में लोगों की लापरवाही दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है। हम आपको बता दें कि गोविंदगढ़ क्षेत्र में लोग बढ़ते कोरोना संक्रमण लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है जिसके परिणाम स्वरूप देखा जा सकता है कि
लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना लगातार की जा रही है सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग बिना मास्क नजर आते हैंकोरोना संक्रमण की एक बार फिर बढ़ती लहर के चलते गोविंदगढ़ क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आए हैं लेकिन इसे लेकर लोग बिल्कुल भी चिंतित नहीं है
एक तरफ राज्य सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए हैं दूसरी ओर मौसम में चल रहे परिवर्तन के साथ ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है अस्पताल में भी लगातार भीड़ भाड़ देखी जा रही है हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि अस्पताल में भी जाने वाले लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के दिखाई देने लगे हैं लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालो पर लगाम लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है यदि समय से प्रशासन इन पर लगाम नहीं लगाता है तो स्थिति भयावह हो सकती है