‘सामाजिक सुरक्षा अभियान‘ के तहत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की आमजन को जानकारी प्रदान कर किया लाभांवित
अलवर,राजस्थान
अलवर 12 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नवाचार सामाजिक सुरक्षा अभियान के तहत जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में पात्रा व्यक्ति एवं परिवार को सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं में लाभ दिलवाने हेतु जिले की सभी पंचायत समितियों में 5-5 गांव के कलस्टर में इस अभियान के तहत शिविर आयोजित हुए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री रविकान्त ने बताया कि अभियान के तहत जिले की सभी पंचायत समितियों में चयनित 5-5 गांवों में शिविर लगाकर हजारों लोगों को लाभांवित किया गया। उन्होंने बताया कि इन शिविरों का आयोजन प्रातः 9:30 बजे से सांय 6 बजे तक उपखण्ड अधिकारी की मॉनिटरिंग में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित राजीव सेवा केंद्रों पर इन शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक बुधवार को जिले की पंचायत समिति/उपखण्डवार ग्राम पंचायतों के कलस्टर का निर्माण कर सामाजिक सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।
इन योजनाओं में किया गया लाभांवित
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पालनहार योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत नवीन आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही लंबित आवेदनों का शत् प्रतिशत निस्तारण, वार्षिक सत्यापन से शेष आवेदनों का शत् प्रतिशत सत्यापन, पोस्ट ऑडिट में लंबित आवेदनों की शत् प्रतिशत पोस्ट ऑडिट एवं पेंशन योजना में पेमेन्ट विद हेल्ड (बैंक खाता/आईएफएससी कोड़ में त्रुटि ) के लंबित प्रकरणों का निस्तारण एवं आक्षेपित आवेदनों के आक्षेप का निस्तारण करवाया गया।
19 अप्रेल को यहां होंगे शिविर आयोजित
उन्होंने बताया कि 19 अप्रेल को बानसूर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाबरिया, माची, माजरा ढाकोडा, बबेरा व बबेडी, बहरोड की ग्राम पंचायत रामसिंहपुरा, नांगल खोडिया, खोहरी, हमीदपुर, मांचल एवं महाराजावास, कठूमर की ग्राम पंचायत गारू, दारोदा, सौंखरी, मंगोलाकी एवं सौखर, किशनगढबास की ग्राम पंचायत झिरंडिया, वल्लभग्राम, नूरनगर एवं पाटन मेवान, कोटकासिम की ग्राम पंचायत गुणसार एवं पतलिया, लक्ष्मणगढ की ग्राम पंचायत खेडामंगलसिंह, सेहरा, गोठडा एवं झालाटाला, मालाखेडा की ग्राम पंचायत मालाखेडा, बरखेडा, जमालपुर, कलसाडा, हल्दीना एवं लीली, मुण्डावर की ग्राम पंचायत रूंध, जिंदौली, खरेटा, सौरखाकलां एवं बहरोज, नीमराना की ग्राम पंचायत अकलीमपुर, दौसोद, डूमरौली, कायसा एवं रैवाना, राजगढ की ग्राम पंचायत बलदेवगढ, टोडा जयसिंहपुरा, धीरोडा, खोह एवं मल्लाना, रामगढ की ग्राम पंचायत ठाठोली,बहाला, नंगला बंजीरका, बगडमेव एवं बगड राजपूत, रैणी की ग्राम पंचायत बिलेटा, पाटन, पिनान एवं राजपुर छोटा, थानागाजी की ग्राम पंचायत झिरी, कालेड, अजबगढ, पिपलाई एवं सगरा, तिजारा की ग्राम पंचायत मिठियावास, मिलकपुर तुर्क, रभाना, बूरहेडा एवं कमालपुर, तथा उमरैण की ग्राम पंचायत गूजुकी, भाखेडा, भूगोर, केशरपुर एवं भजीट में सामाजिक सुरक्षा अभियान के तहत शिविर आयोजित होंगे।