13 अप्रेल को होने वाले उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई हेतु प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त
अलवर ,राजस्थान
अलवर 12 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य सरकार की त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत 13 अप्रेल को आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण, प्राप्त परिवेदनाओं का राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर इन्द्राज कराने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कराने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को उपखण्ड क्षेत्रा आवंटित किए हैं।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड क्षेत्रा मुण्डावर के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाडी गुंजन सोनी, राजगढ व रैणी के लिए महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग प्रथम अलवर श्रीमती संजू शर्मा, रामगढ व गोविन्दगढ के लिए भू-प्रबंध अधिकारी उम्मेदी लाल मीणा, लक्ष्मणगढ के लिए जिला आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, नीमराणा के लिए सहायक निदेशक लोकसेवाएं श्रीमती श्वेता यादव, किशनगढबास के लिए रजिस्ट्रार मत्स्य यूनिवर्सिटी अलवर श्रीमती ज्योति मीणा, बानसूर के लिए बीडा भिवाडी की भूमि अवाप्ति अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक, कठूमर के लिए नगर विकास न्यास अलवर के विशेषाधिकारी योगेश डागुर, कोटकासिम व तिजारा के लिए बीडा भिवाडी की उप सचिव श्रीमती सुनीता यादव, बहरोड के लिए जिला परिवहन अधिकारी बिरदी चंद गंगवाल तथा उमरैण व मालाखेडा के लिए सहायक कलक्टर अलवर सुश्री नवज्योति कंवरिया को नियुक्त किया है।