भारत विकास परिषद आज़ाद शाखा द्वारा 15 गुरुओं और 5 प्रतिभावान छात्राओं का किया गया सम्मान
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शीश कटाये गुरु मिले तो भी सस्ता जाण इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए भारत विकास परिषद, शाखा चंद्रशेखर आज़ाद भीलवाड़ा द्वारा शुक्रवार को देवनारायण आवासीय बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया।
शाखा संरक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा सदस्य एवं शाखा संस्कार प्रमुख किरण सेठी एवम और शाला प्रधानाध्यापिका साधना भदादा ने मां भारती व युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगीत का गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
कार्यक्रम में शाखा सचिव दीपेश खंडेलावाल ने भारत विकास परिषद के बारे में जानकारी प्रदान की। मुख्य वक्ता किरण सेठी ने गुरु और शिष्य के संबंधों और गुरु को ब्रह्मा की तरह सृजनकर्ता, विष्णु की तरह पालनकर्ता, शिव की तरह संहारकर्ता बताते हुए गुरु को अपना जीवन समर्पित कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के महत्व पर अपना उदबोधन दिया ।
इसके पश्चात 5 मेधावी बालिकाओं वर्षा धाकड़ कविता खटीक पूजा जाट सोनिया रेगर पूजा गुर्जर को प्रशस्ति पत्र एवं पौधेयुक्त गमले देकर साथ ही विद्यालय के सभी 15 गुरुजनों के साथ प्रधानाध्यापिका को भी उपरणा ओढ़ा कर एवं तिलक लगा कर सम्मानित किया गया। साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों कमला व ममता को भी उपरणा ओढ़ा कर एवं तिलक लगा कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी प्रकाश जागेटिया और प्रकाश सर्राफ ने गुरुवंदन छात्र अभिनंदन के आगामी प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान की,साथ ही सहसचिव कमलेश लाठी ने नशा मुक्ति,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। साथ ही 21 फलदार एवं छायादार पौधों का पौधरोपण उनके रक्षण व सम्वर्द्धन के संकल्प के साथ किया गया।