उपखंड मुख्यालय के गांव घाटरी में श्री मद् भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ
वैर, भरतपुर, राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भुसावर- उपखंण्ड भुसावर के गॉव घाटरी में आयोजित विश्वविख्यात कथा वाचिका देवी चित्रलेखा के मुखारविंद से की जा रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के लिए उपखंड भुसावर पहुॅची देवी को लेने के लिए श्याम भक्त अतरामपुरा टोल प्लाजा पहुॅचे। जहां उनके पहुंचते ही बैण्ड बाजों के साथ पुष्पवर्षा करते हुए उनका अभिनन्दन किया और दर्जनों छोटे बडे वाहनों के साथ उन्हें लेकर कथा पाण्डाल के लिए रवाना हुए।
अभिनन्दन रैली विद्यापीठ, राजा मण्डी, सपाट से होते हुए मुख्य बाजार पहुॅची जहां उनका भव्य स्वागत पुष्पवर्षा करते हुए किया गया। वहीं उपखण्ड भुसावर के गॉव घाटरी में विश्व विख्यात कथा वाचिका देवी चित्रलेखा की संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ विधि विधान पूर्वक हुआ। जहां परीक्षित अंजना देवी एवं मुकेश ठेकेदार द्वारा ठाकुर जी का विधिवत पूजन किया और कथा व्यास देवी चित्रलेखा का स्वागत किया। जहां भक्तों द्वारा लगाये गये भगवान कृष्ण एवं राधारानी के जयकारों से पूरा कथा पाण्डाल गूंज उठा। कथा के प्रथम दिन देवी चित्रलेखा ने भागवत कथा का जीवन में महत्व बताया और कहा कि भागवत कथा के सुनने मात्र से ही मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। हमें हमेशा सुकर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।