कला अभिरुचि शिविर के पहले दिन 150 बच्चों ने दिखलाई सीखने की ललक: विधायक अवस्थी ने शिविर को बताया समाजोपयोगी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे पंद्रह दिवसीय कला अभिरुचि शिविर के पहले 150 से भी ज्यादा बालक बालिकाओं तथा महिलाओ ने पंजीकरण करवाकर सीखने की ललक दिखलाई । आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि आर सी व्यास काॅलोनी स्थित वार्ड संख्या 8 विद्यालय मे चलाए जा रहे कला अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का आरंभ भीलवाडा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, स्थानीय पार्षद ओम साईं राम , मनोनीत पार्षद मुकेश शास्त्री तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्री मती विजयलक्ष्मी के द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई तत्पश्चात स्थानीय विधायक अवस्थी ने कला प्रशिक्षण शिविर को समाजोपयोगी बताते हुए समाज के सभी वर्ग की महिलाओ तथा बालक बालिकाओं को स्वरोजगार तथा स्वावलंबी बनने की कडी के रूप मे परिभाषित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती विजयलक्ष्मी ने अपने वक्तव्य मे शिक्षा के साथ साथ कला के क्षेत्र मे भी सभी के जुडाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए उपस्थित 150 से भी ज्यादा बच्चो तथा महिलाओ को शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह करते हुए विभिन्न रोजगारोन्मुखी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई जिसके पश्चात राष्ट्र गान के साथ शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया । शिविर संयोजिका शकुन्तला शर्मा ने बताया कि इस पंद्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 4 जून तक सायं 4 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा जिसमे मेहंदी ,जुम्बा डांस , बाॅलीवुड डांस , स्पोकन इंग्लिश ,सिलाई, पार्लर , साडी पिन अप , पेंटिंग , क्ले आर्ट , कुकिंग , स्केटिंग, अनुपयोगी वस्तुओ से उपयोगी वस्तुए बनाने सहित अन्य कई विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा । शिविर मे रामचंद्र मूंदडा, दीपक समदानी, विजय लक्ष्मी समदानी , विमला काबरा, सुरेश हिंगड, अनिल काबरा सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया। मंच संचालन हंसा व्यास द्वारा किया गया तथा अंत मे संस्थान के संस्थापक सदस्य शिव नुवाल द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों तथा बालक बालिकाओं का आभार व्यक्त किया गया।