कठूमर क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए उमड़े 18+ युवा युवती
कठुमर (,अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर उपखंड क्षेत्र में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर आयु वर्ग के लिए शुरू हुई वैक्सीनेशन के लिए उत्साहित युवा वैक्सीन लगवाने के लिए भारी संख्या में उमड़ पड़े वैक्सीनेशन केन्द्रों पर पहले से पंजीकृत युवाओं के वैक्सीन लगाई गई ब्लॉक सीएमएचओ डॉ हरगोविंद मीणा ने बताया कि कठूमर खेरली ब्लाँक के लिए वैक्सीन की दो हजार खुराक आई थी जिनमें एक हजार खुराक 45 प्लस के लिए थी जबकि एक हजार खुराक अट्ठारह से 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए थी जिनमें इस आयु वर्ग के जिन लोगों ने पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराया है, उसमें एक स्लाट के आधार पर वैक्सिंन लगाने के लिए लोगों को बुलाया गया। कठूमर खेड़ली क्षेत्र में बहतुकला, भनोखर ,रोनीजाथान, कालवाडी ,तसई ,रामनगर ,मसारी, टीकरी खोकर ,आदि 12 केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया कठूमर सीएचसी प्रभारी डां हेंमत वर्मा ने बताया कि कठूमर सीएचसी पर शाम चार बजे तक 103 युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया। इधर मसारी म़े वैक्सीनेशन के दौरान सरपंच गुडडू शर्मा भी मौजूद थे।