पहाड़ी थाने मंत्री के काफिले का रास्ता अवरूध कर पुलिस पर पथराव करने का मामला दर्ज
घाटमीका में पत्थराव के दौरान पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी चोटिल,21नामजद 25-30अन्य, दो गिरफ्तार
पहाड़ी (डीग)पहाड़ी केे घाटमीका में राज्यमंत्री के काफिले का रास्ता अवरूध कर पुलिस कर्मीयो पर पथराव कर सरकारी जीप को क्षतिग्रस्त कर देने की रिर्पोट थाना प्रभारी पहाडी ने 21 को नामजद कर 25-30अन्य के खिलाफ राज्य कार्य मे बाधा पहुचाने का मामला दर्ज किया है।इस मामले मे दो जनो को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार१३ सितम्बर को घाटमीका में राज्य मंत्री जाहिदा खान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम समापन से लोटते वक्त मंत्री के काफिले का विरोधी लोगो ने रास्ता रोक कर पुलिस कर्मीयो पर पत्थराव कर दिया। जिसमें थाना प्रभारी रामअवतार सहित पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। सरकारी जीप कोक्षतिग्रस्त कर दिया।पुलिस ने रिर्पोट मे अत्ताउल्ला पुत्र ताहिर हुसैन,वकीलपुत्र श्री कासम, रफीक पुत्र मुंशी ,साबिर पुत्र कासिम, कासम पुत्र फजरु,साकिर पुत्र अलीमौहम्मद,आरिफ पुत्र अली मौहम्मद,साबिर पुत्र श्री दीनू,आमिर पुत्र इकबाल मेव निवासी धीमरी,मुरसलीम पुत्र इलियास उर्फ इल्ली ,नासिर पुत्र मदीन खां,रासिद पुत्र सद्दीक, समसाद पुत्र ,नजीर,निसार पुत्र,सिराजुद्दीन,नफीस पुत्र ,सिराजुद्दीन , राहुल पुत्र आसब,इकबाल पुत्र असलमघाटमीका ,मुस्ताक पुत्र करीमा ,काला पुत्र अकबर,आलम पुत्र ,असरु,मुस्तफा पुत्र तैय्यब निवासी झण्डीपुर व अन्य करीब 25-30 लोगों के खिलाफ धारा 147, 149, 332, 353, 336 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट मामला दर्ज किया है।