पांडूपोल हनुमान मन्दिर के अवैध शुल्क वसूली को लेकर जनता का होगा बड़ा आंदोलन: सीएम गहलोत होंगे जिम्मेदार
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ रितीक शर्मा) गोलाकाबास (टहला). श्री पाण्डुपोल हनुमान मंदिर से शुल्क हटाओ सँघर्ष समिति के संयोजक निर्मल तिवाडी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान को लेकर गोलाका बास सहित कई गांवों में हस्ताक्षर अभियान पर जनसमर्थन के साथ गणमान्य नागरिकों के हस्ताक्षर करवाये गए और राज्य सरकार द्वारा जल्द से जल्द शुल्क नही हटाया गया तो समिति द्वारा आमजन की भागीदारी व सहयोग से आंदोलन का अग्र रूप तेज होता चला जा रहा है। आंदोलन के जिम्मेदार राज्य सरकार होगी ।
समिति के संयोजक निर्मल तिवारी ने बताया कि टहला तहसीलदार कैलाश मेहरा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा नि:शुल्क प्रवेश दिये जाने की घोषणा को लागू करने का ज्ञापन दे दिया गया हैं। जबकि धार्मिक स्थलों पर प्रवेश शुल्क पाण्डुपोल जी पर लिया जा रहा बाकी अन्य धार्मिक स्थलों पर किसी प्रकार के प्रवेश शुल्क नही है यह धार्मिक भावनाओ व लाखो श्रद्धालुओं के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया है जो उचित नही है । हस्ताक्षर अभियान में रमेश गुप्ता ,राजेश , सुरेश शर्मा गुडकाखेड़ा ,नन्दलाल ,लालाराम, शर्मा सहित अधिक गणमान्य बंधु उपस्थित रहे ।