मधुर जैन ने किया सीए की परीक्षा में टॉप
जुरहरा,डीग
हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने चार्टर्ड अकाउंट के इंटरमीडिएट और फाइनल इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है आपको बता दें कि मधुर जैन ने इस परीक्षा में 800 में से 619 अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया है
आपको बता दे कि मधुर जैन ने अपनी शिक्षा कॉमर्स स्ट्रीम में भारतीय विद्या भवन से स्कूली शिक्षा पूरी की है, साथ ही मधुर ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा में रैंक 15, इंटरमीडिएट परीक्षा में रैंक 13 और अब सीए फाइनल परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है मधुर जैन अपने मां और बड़े भाई के साथ रहते है मधुर जैन वर्तमान में चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट बनने की तैयारी में जुटे हुए है और उन्होंने इसका पहला प्रयास भी पास कर लिया है
मधुर जैन सोशल मीडिया से दूर रहते है क्योंकि वे सोशल मीडिया से ज्यादा अपने परिवार को ज्यादा समय देने की कोशिश करते हैं मधुर जैन का जन्म डीग जिले के कस्बा जुरहरा में हुआ है जो श्री महावीर थलचानिया के सुपौत्र और स्व. श्री पदम जैन के छोटे सुपुत्र है।