बौद्धिक मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन, संकुल स्तरीय विद्या मन्दिर विद्यालय के बच्चो ने लिया भाग

Sep 19, 2023 - 16:07
Sep 19, 2023 - 17:02
 0
बौद्धिक मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन,  संकुल स्तरीय विद्या मन्दिर विद्यालय के बच्चो ने लिया भाग

जुरहरा (डीग/राजस्थान/ रतन वशिष्ठ) विद्या भारती संस्था के स्थानीय उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मन्दिर परिसर में मंगलवार को बौद्धिक एवं मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन संकुल स्तर पर किया गया जिसमें जुरहरा, पहाड़ी,  कांमा एवं नौनेरा के विद्यालयों के बच्चो ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व वंदना के साथ हुआ। 
कार्यक्रम के संचालनकर्ता महेश तिवारी ने बताया कि एकल गीत, कविता पाठ, लोक गीत, मूर्तिकला- विचार प्रकटीकरण,संस्कृति प्रश्न मंच,अंताक्षरी की प्रतियोगिता में प्रथम, शिशु, बाल, श्रेणी में कक्षा प्रथम द्वितीय, चतुर्थ,  पंचम, षष्ठी, सप्तम व अष्टम कक्षा के बच्चों को लिया गया, प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों की पहचान नाम से न होकर राम, कृष्ण,  राजगुरू, भगतसिंह स्कूल को कोड देकर की गई, जिससे निर्णायक टीम को यह पता न लगे कि यह किस स्कूल का बच्चा है और निष्पक्ष निर्णय बगैर पक्षपात के हो सके। संकुल स्तर से शुरू होकर यह प्रतियोगिता जिला आदि स्तरों से गुजर कर प्रदेश स्तर तक पंहुचती है।  विद्या भारती बच्चो की शिक्षा के साथ- साथ सर्वांगीण विकास को लेकर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हर शिक्षा- सत्र में आयोजित करती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतन वशिष्ठ, पूर्व सरपंच मदनमोहन माहौर, डा0 सोहनलाल प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश तिवारी ने किया, संस्था के प्रधानाचार्य बुधराम शर्मा, राहुल साहू, शशिकांत कुशवाह कांमा, रामहरी पहाड़ी, देवेन्द्र नौनेरा सहित हिमांशु, नवीन आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow