कोविड वैक्सीनेशन को लेकर 18+ युवाओ मे दिखा उत्साह
बानसूर (अलवर,राजस्थान/सोनू) बानसूर मे कोरोना टीकाकरण को लेकर युवाओ मे काफी उत्साह नजर आ रहा है लगातार युवा इस महामारी से बचने को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान मे बढ चढ कर भाग ले रहे हैं ओर कोरोना महामारी से जंग जितने की तैयारी तथा कोशिश जारी है लेकिन बानसूर के एडवोकेट सुशील पुरोहित ने बानसूर मैडिकल विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि महामारी के दौर मे टीकाकरण को लेकर आनलाईन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आनलाईन टीकाकरण साईट का समय निर्धारित नहीं है जिससे बानसूर के युवाओं का टीकाकरण नहीं हो पा रहा चिकित्सक अपने चहेतो को साईट खुलने का समय बताते हैं और उनका टीकाकरण करवाते हैं जिससे आमजन तथा बानसूर के युवा वंचित रह रहे हैं एडवोकेट सुशील पुरोहित ने बताया कि चिकित्सक बानसूर के अलावा बाहर के लोगों का टीकाकरण भी बानसूर करवा रहे हैं लेकिन बानसूर का युवा टीकाकरण से वंचित हो रहा है. उन्होंने चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियो से शिकायत कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है.