जिला कलेक्टर के निर्देशो की अवहेलना, कोरोना सतर्कता दल की सूचना पर पहूँचा पुलिस प्रशासन
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/मनीष सोनी) जिला कलेक्टर द्वारा एक दिन छोड़कर एक दिन बाजार खोलने के जारी आदेशों के बाद मंगलवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद आवश्यक वस्तुओं की दुकानों सहित कस्बा क्षेत्र का सम्पूर्ण बाजार सुबह 11बजे तक पूरी तरह खुला रहा। बाजार खुलने की जानकारी मिलने ए़ंव उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम पंचायत बर्डोद सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया, ग्राम विकास अधिकारी संजय गुप्ता, क्षेत्रीय हल्का पटवारी रामसिंह यादव, ने स्थानीय दुकानदारों से समझाइश कर सरकार की गाइड लाइन की पालना करने ए़ंव दुकान बंद करने रखने की अपील करते नजर आए। वहीं कुछ लोगों द्वारा मनमानी करने एंव कोराना सतर्कता दल में ड्युटी पर लगे कर्मचारियों की सुचना पर बहरोड़ थाना की पुलिस टीम बर्डोद पहुंची।
कस्बे में पुलिस प्रशासन के पहुंचने की सुचना पर स्थानीय दुकानदार इधर उधर भागते नजर आए। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम ने कस्बे के बाजारों में अलाउंस कर सरकार की गाइड लाइन की अनुपालना करने की अपील की। साथ ही मुख्य बस स्टैण्ड पर बिना मास्क आवाजाही कर रहे लोगों ए़ंव वाहन चालकों का चालान काटकर जुर्माना वसूला। एंव सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए।\
विनोद सांखला (बहरोड़ थाना प्रभारी) का कहना है कि- सरकार द्वारा जारी कोराना गाइडलाइन की ग्रामीण ए़ंव व्यापारी वर्ग पालना करें। साथ ही आमजन को जागरूक करें। कोराना गाइडलाइन का उल्लघंन करने या मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।