कार्तिक मास पूर्ण होने पर गांव की परिक्रमा कर महिला श्रद्धालुओं ने देवालयों पर किया दीपदान
कठूमर (अलवर, राजस्थान/अशोक भारद्वाज) कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर, प्राचीन गंगा महारानी मंदिर, गांव के मध्य में स्थित प्राचीन झोपड़ी वाले सीताराम मंदिर, लक्ष्मीनारायण डोकरी वाले मंदिर, बलदाऊ जी महाराज मंदिर सहित अनेकों मंदिरों पर कार्तिक मास में कथा वाचन संपूर्ण 1 माह तक नियमित रूप से प्रतिदिन हुआ था। इधर कस्बा निवासी महिला श्रद्धालु ममता खंडेलवाल, निशा, सुनीता खंडेलवाल, गुप्ता आदि ने बताया कि कार्तिक मास पूर्ण होने पर पूर्णिमा तिथि को गांव की श्रद्धालुओं के द्वारा परिक्रमा लगाई गई और देवालय सहित अनेकों वृक्षों के नीचे दीपदान कर परिवार व अपने क्षेत्र सहित राष्ट्र में सुख शांति की मंगल कामनाएं की गई। इस दौरान बताया कि कार्तिक मास में प्रतिदिन प्रातः 4:00 बजे मंदिरों में स्नान कर पहुंचते थे जहां कथा का श्रवण कर विधि विधान व नियम संयम के साथ पूजा अर्चना की जाती थी। कार्तिक कथा और पंच विषम कथा पूर्ण होने बुधवार को मंदिरों में हवन में आहुतियां दी गई और प्रसाद का वितरण किया गया।