माली समाज विकास सेवा संस्थान ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन
गुरला (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) माली समाज विकास विकास सेवा संस्थान द्वारा उपनगर पुर घाटी के बालाजी में होने वाले प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियो के सम्बंध में बैठक आयोजित की । जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया।
21 फरवरी 2023 को प्रस्तावित सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें भगवान शालिगराम एवं तुलसी विवाह के साथ ही समाज के जोड़ों का सामूहिक विवाह की व्यवस्थाओं को लेकर कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें सामग्री क्रय, वित्तीय, भोजन, आवास, विवाह पंजीयन, टेंट लाइट, मंच व्यवस्था सहित व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए कमेटियों का गठन किया गया। विवाह सम्मेलन में वर की उम्र 21 वर्ष एवं वधू की उम्र 18 वर्ष होने पर ही पंजीयन किया जाएगा। वर-वधू को संस्था की ओर से चांदी के पाईजब, पलंग , गद्दा ,अलमारी , और आवश्यक स्टील के बर्तन देने का निर्णय लिया गया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आर्थिक सहयोग के लिए राशि एकत्रित कर जमा कराने, विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़ों का पंजीयन कराने की अपील की। बैठक में लिए गए प्रस्ताव अध्यक्ष की अनुशंसा पर पारित किए गए।