नीमला गांव में 198 लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन का टीका
सकट (अलवर,राजस्थान) नीमला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 60 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गो को कोरोना का टीका लगाया गया। जिसमें महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे। पीएचसी नीमला की चिकित्सा अधिकारी डॉ सपना शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय शिविर के दौरान कुल 198 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगो ने कोरोना टीकाकरण में उत्साहपूर्वक भाग लिया । शिविर के दौरान चिकित्सा टीम में डॉ सपना के साथ मेल नर्स मुकुट बिहारी शर्मा, एएनएम अली अम्मा, एएनएम संतोष मीणा ने सेवाएं दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य मंजू बैरवा, सरपंच पिंकी मीणा , समाजसेवी हरिओम मीणा आदि भी मौजूद रहे। डॉ सपना ने बताया कि चिकित्सा टीम ने लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक किया ता कि कोराना की बीमारी से बचा जा सके तथा कोराना टीकाकरण से वंचित लोगो से अपील की है कि वो भी आगामी दिनों में कोराना का टीका अवश्य लगवा ले, भारत की कोरोना वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित एवं प्रभावशाली है।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट